Ind vs Aus A Practice Match: Prithvi Shaw falls cheaply again at the 2nd Innings | वनइंडिया हिंदी

2020-12-12 251

भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन, पहली पारी में 86 रन की बढ़त हासिल कर ली। पहले दिन 20 विकेट गिरे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम 108 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर खराब रही, पृथ्वी शॉ दूसरी पारी में 8 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए। शॉ ने पहली पारी में 40 रन बनाए थे।

Poor start from India as Prithvi Shaw once again fails to showcase his batting skills as he falls early in the very first over. Absolute no feet movement and Shaw smacks straight into the hands of the fielder at cover point. Mayank Agarwal is joined by Shubman Gill.

#IndvsAusA #PracticeMatch #PrithviShaw